सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत झीरम ग्राम पहुँचे भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम
आपको ज्ञात हो कि सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूरी में स्थित ग्रामपंचायत कनकापाल विकासखण्ड छिन्दगढ़ भाजपा संगठन मण्डल तोंगपाल के *ग्राम झीरम* में दिनांक 19 सितम्बर 2020 को जिलाध्यक्ष * हूँगाराम मरकाम के द्वारा *प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी* के *जन्म दिवस* के उपलक्ष्य में *सेवा सप्ताह कार्यक्रम* के तहत अभी चल रही महामारी कोविड-19 (कोरोना) को ध्याम में रख कर *फेस कवर (मास्क)* का वितरण किया गया साथ ही साथ स्थानीय बोली में ग्रामीणों को देश के *प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व कार्य-शैली के बारे में बताया व ग्रामीणों को मिठाई व बच्चों को टॉफी बाट कर जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने ग्रामीणों को इस कोविड-19 (कोरोना) काल मे *फेस कवर (मास्क)* का क्या महत्व है उसे विस्तार से समझाया एवं घर से बाहर निकलने से व भीड़भाड़ वाले जगह में हमेशा उपयोग करने की सलाह दी। साथ मे भाजपा जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह भदौरिया ,भाजयुमो जिला कार्यालय मंत्री राजकुमार कश्यप उपस्थित रहे।