प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “कृषी सुधार विधेयक 2020” हेतु पोस्ट कार्ड के माध्यम से आभार
सुुुकमा भारतीय जनता किसान मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर, गुरूवार को जिला मुख्यालय सुकमा के पोस्ट आफिस जा कर किसान भाईओ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओ के साथ देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को “कृषी सुधार विधेयक 2020” हेतु पोस्ट कार्ड के माध्यम से आभार एवं छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री जी को “कृषि सुधार विधेयक 2020″को समर्थन करने पोस्ट कार्ड के माध्यम से पत्र लिखा गया ।
आज के इस कार्यक्रम मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनीराम बारसे , भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज देव , भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप पेद्दी , आयता राम मणडावी , युवा नेता माननीय संजय सोडी , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माननीय डमरू राम नाग , मान. उपेन्द्र नायक , मान.खेमलाल सिन्हा , दीपक नेताम जी,मान. आर यसराज , भीमा कवासी , आयताराम बूंगरी , सोनू नेताम, अजय बघेल , अमित कश्यप , शिल्पा मण्डावी , अभिमान , पोदियाराम नूप्पो , योगेश पेद्दी , हरिश्चन्द्र कवासी , पवन नाग , हांदा राम , सोमा सोढी , एवं सुकमा मण्डल के विभिन्न ग्राम पंचायत के किसान साथी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे