अनिश्चित कालीन धरना 16 वाँ दिन जारी
AISF /AIYF का अनिश्चित कालीन धरना की समर्थन में पहुंची:- अखिल भारतीय महिला फेडरेशन ब्लाक कोन्टा
आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन /आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन विगत 29 सितम्बर 2020 से नागरिक आपूर्ति निगम विभाग मे लेखापाल पद पर कार्यरत श्री तुलाराम नाग को बिना किसी कारण व सूचना के नौकरी से हटाया गया है इसके विरोध मे तुलाराम नाग को पुनः नियुक्त करने ,स्थानीय बेरोजगारो रोजगार दिया जाने की की मांग को लेकर विगत 16 दिनों से धरने में बैठे इसके समर्थन में कोन्टा ब्लाक के महिला फेडरेशन पहुँच कर तुलाराम नाग को पुनः नियुक्ति करने की मांग की और आपके मांग व धरना के साथ है और साथ रहेंगे हम सब अपने हक अधिकार कि लड़ाई तेज करने की बात कहा है।इस दौरान अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के ब्लाक उपाध्यक्ष -ललिता सरियम, सचिव – ओयाम गंगोत्री ,कोषाध्यक्ष – लीना ओयाम अनिश्चित कालीन धरना की समर्थन मे बैठे रहे। इस दौरान AISF /AIYF के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।