सीपीआई ने दिया एनएचएम कर्मचारियों को समर्थन, मनीष कुंजाम ने कहा कि अपने वादे को पूरा करे सरकार:
सुकमा।एनएचएम कर्मचारियों के हड़ताल को आज सीपीआई का समर्थन मिला।एनएचएम कर्मचारियों ने पूर्व विधायक एवं सीपीआई नेता मनीष कुंजाम को अपनी मांगों एवं उनको होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।मनीष कुंजाम ने भी कहा कि हम आप लोगों के साथ है।
मनीष कुंजाम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विपक्ष में रहते हुए भी और सरकार में आने के बाद भी कहा था कि वे सरकार में आने के 10 दिन में ही अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे परन्तु आज तक ये नही हुआ।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार को इन कर्मचारियों से बात करनी चाहिए और इन कर्मचारियों के लिए उचित समाधान निकालना चाहिए।