छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया
के लिए जल्द होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन, पांच सदस्यीयों का भर्ती शाखा में हुआ गठन
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी. आरक्षक भर्ती के लिए जल्द शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. इसके लिए एक पांच सदस्यीय भर्ती शाखा का गठन किया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर आरक्षक संवर्ग, सूबेदार/ उपनिरीक्षक संवर्ग/ प्लाटून कमाण्डर और अन्यान्य भर्ती के लिए अलग से भर्ती शाखा का गठन किया गया है.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. संभावना है कि एक सप्ताह में ही दक्षता परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी. लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा का टाईम टेबल जारी कर दिया जाएगा.
साल 2017 में आरक्षक भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया गया था. शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों को लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ में शामिल होना होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.
पांच सदस्यीय भर्ती शाखा में शामिल अधिकारी
राजेश अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक
एल एम सेन, निरीक्षक
आरके सिंह, उप निरीक्षक
दिलीप राजपूत, उप निरीक्षक
अजीत कुमार नायक, DEO