*स्लग – नानगुर में सागौन पेड़ो की अवैध कटाई जोरो पर **
बासकी ठाकुर जगदलपुुुर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम नानगुर जहा से लगातार सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई व अन्य कटाई का मामला आये दिन सामने आ रहा है
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही पुलिस को गश्त के दौरान सड़क किनारे सागौन के बत्ते जप्त किया था। वही आज सुबह पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर सागौन पेड़ कटे हुए मिला है।
जब वन वीभाग को इस मामले की जानकारी मिली तो वन विभाग की टीम तत्काल कटे हुए पेड़ों के स्थान पर पहुची ओर देखा तब तक चोर वहां से फ़रार हो चुके थे वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है एवं आगे की कार्रवाई जारी है ।
ji