खाद्य एवं नाप-तौल विभाग के अधिकारियों ने की फुटकर व्यापारियों के विरूद्ध कार्रवाई
जगदलपुर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले के खाद्य एवं नाप-तौल विभाग के अधिकारियों ने आज 26 अगस्त को जगदलपुर शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर आलू-प्याज की बिक्री संबंधि अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की है। खाद्य नियंत्रक श्री वी.के. देवांगन ने बताया कि जांच के दौरान जगदलपुर शहर के दलपत सागर के पास स्थित एवं धरमपुरा के 2-2 तथा लालबाग के 1 फुटकर व्यापारी के विरूद्ध जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। श्री देवांगन ने बताया कि इसके अलावा आज खाद्य, नाप-तौल एवं औषधि प्रशासन के विभाग के संयुक्त दल के द्वारा आलू एवं प्याज के मूल्य नियंत्रण हेतु मंडी परिसर जगदलपुर के थोक व्यापारी प्रतिष्ठानों की भी जांच की गई है। इस दौरान व्यापारियों से आलू एवं प्याज के आवक-जावक तथा उपलब्धता एवं निर्धारित मूल्य के संबंध में पूछताछ की गई। अधिकारियों ने व्यापारियों को मूल्य पर नियंत्रण रखने तथा निर्धारित दर पर सामानों बिक्री करने के निर्देश दिए। जांच दल द्वारा व्यापारी संघ से वास्तविक दर पर ही लोगों को सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की गई है। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने आलू के थोक भाव 28 रूपए से 29 रूपए तथा प्याज के थोक भाव 19 रूपए से 20 रूपए प्रति किलो ग्राम निर्धारित करने की जानकारी दी। जांच दल द्वारा व्यापारियों को निर्धारित दर से अधिक की दर पर सामानों की बिक्री करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।