नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया
जगदलपुर। नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि तीन साल पहले एक प्रार्थी ने उसकी भांजी को नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में नवीन चौधरी, चन्द्र किरण ओगर, संजय डोनाल्ड और नरेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 (बी) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। रिपोर्ट दर्ज होने की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस सूचना मिली कि उक्त मामले में एक आरोपी नवीन चौधरी दंतेवाड़ा जिले के बचेली बंगाली कैम्प 2 में छिपा बैठा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म कबूल कर लिया। पश्चात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है
https://youtu.be/-crh4YvgM7I