कोरोना मरीज़ों के लिए समर्पित हॉस्पिटल में बिस्तर की स्थिति
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल 200 बिस्तर में 60 मरीज़ भर्ती है।कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर धरमपुरा में 250 बेड में से 182 बेड भरे हुए है जबकि कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर बकावांड 250 बेड में से 67 मरीज़ भर्ती है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर आइसोलेशन सेंटर के लिए आगामी प्रस्तावित शासकीय गर्ल्स हॉस्टल 250 बेड,एकलव्य हॉस्टल करपवांड 400 बेड,बसोली आइसोलेशन सेंटर 400 बेड प्रस्तावित है।