शराब के नशे में युवक ने की महिला से मारपीट
112 की टीम ले गई घायल को उपचार के लिए मेेेकाज
जगदलपुर। बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम बागमोहलई कोटेकामा में एक युवक ने शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट की, जिसकी जानकारी लगते ही 112 कि टीम मौके पर पहुँचकर घायल को जहां उपचार के लिए ले गए वही आरोपी की तलाश की जा रही है।
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम को ग्राम बागमोहल्लई में रहने वाले कार्तिक मंडावी 22 वर्ष शराब पिया था और घर में घुसकर पीड़ित महिला वीरबत्ती उम्र 55 वर्ष को पुरानी बात को लेकर मारपीट किया है, पीड़ित महिला को गला, पीठ, हाथ में चोटे आई, जिसके बाद डायल 112 द्वारा सीएससी बस्तर ले जाकर भर्ती किया गया, घटना की सूचना थाना प्रभारी को भी दी गई है। इसके अलावा बस्तर थाना के जवानों ने बताया कि कोटवार को सूचना दिया गया है, जिससे कि जल्द ही युवक की खोजबीन करने के साथ ही उसे पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।