*एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध मौत से शहर में फैली सनसनी*
जगदलपुर *बासकी ठाकुर* SBI रोड़ के महावीर थाली के बगल में एक अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी वही मौजुद लोगाे ने बताया की देर रात को उसकी मौत हो गई थी , लोगों के अनुसार ऐसा लग रहाँ था की किसी अंदरुनी बिमारी के कारण से उसकी मौत हुई हो गई वही कुछ ने भुख मौत होना बताया है। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही प्रांरम्भ कर दी है