बासागुड़ा क्षेत्र में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ मैं दो जवान घायल एक नक्सली ढेर
बीजापुर- (पुष्पेन्द्र सिंह)बासागुड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत पेद्दागेलुर के उत्तर, गोलाकोण्डा के जंगल एवं पहाड़ी मे पुलिस और माओवादियों के बीच दोपहर 3ः00 बजे हुए मुठभेड़ में 01 माओवादी ढेर, मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आई.ई.डी विस्फोट से 02 जवान घायल
घायल जवान का नाम रमेश भंडारी एवं रमेश हेमला बताया जा रहाँ है पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि