टैंकर व मोटरसाइकिल में भिड़न्त दो युवक की हालत गम्भीर
बीजापुर- सुबह डीआईजी कार्यालय के चौक पर सीआरपीएफ का पानी टेंकर से दो युवक अपनी दुपहिया वाहन से टकराकर गिर गए। बताया जा रहा है कि उक्त पानी टैंकर अपनी साइड लेकर डीआईजी कार्यालय की ओर जा रहा था। तभी दो युवक अपनी वाहन से पीछे से टक्कर मार दी। संकेत को अनदेखी की वजह से यह घटना हुई। सीआरपीएफ के जवानों ने शीघ्र ही दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना में युवकों की टांग टूटने की खबर आई है। दोनों युवक बीजापुर के रहने वाले हैं।