सीएएफ जवान का माओवादियों ने की हत्या कुछ दिन पहले से लापता था जवान
बीजापुर- कुसमय से फरार जवान अपहरण कर माओवादियों ने की हत्या कर शव को फेंका गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर जवान का नाम मल्लूराम सूर्यवंशी CAF के पायनियर प्लाटून में पदस्थ था जवान 5 दिनों से लापता था जवान बिलासपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मानसिक तनाव के चलते पुलिस लाइन से अचानक लापता हो गया था। शव के पास मिला नक्सल पर्चा गंगालूर एरिया कमेटी ने ली हत्या की ज़िम्मेदारी मौके पर पहुंची पुलिस बीजापुर कोतवाली क्षेत्र पदेडा गांव का मामला।