माओवादियों ने रेंजर की हत्या, हत्या का कारण अज्ञात
बीजापुर- वनपरिक्षेत्र अधिकारी की नक्सलियों ने की हत्या जांगला थाना क्षेत्र की घटना ग्राम कोन्ड्रोजी के स्कूल पारा में नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम एसपी कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रावती टाईगर रिजर्व के भैरमगढ़ परिक्षेत्र में पदस्थ थे रेंजर रथराम पटेल । पुलिस पार्टी ने रेंजर का शव किया बरामद वन विभाग का अमला हुआ घटनास्थल की ओर रवाना।