आदेश का अवहेलना करने वालों पर SDM ने की कार्रवाई
जगदलपुर शहर में जिला प्रशासन के आदेश अनुसार आदेश का अवहेलना करने वालों पर की गई कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू है। अधिकारी कर्मचारी सुबह से ही अपने कर्तव्यों का पालन करते जिले में लोगाे को प्रशासन के आदेश का पालन कराने जुट जाते हैं इस दौरान जगदलपुर SDM जी आर मरकाम ,नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ,तहसिलदार मधुकर सीरमौर ,आर आई अधिकारी कर्मचारी गण डटे हुए हैं साथी लोगों को समझाइस के साथ चलानी कार्रवाई भी की जा रही है ।
शुष्क दिवस में नियम का उल्लंघन करने पर 1 व्यक्ति पर 151के तहत कार्रवाई की गई
मामले के बारे में जानकारी देते हुए sdm जी आर मरकाम ने बताया कि बस्तर में धारा 144 लागू कर दिया गया। जिसके बाद अब से शहर में अगर कोई भी बिना मास्क के दिखता है अगर ,व्यवसाय करने वाले शोसलडिकटेंसिंग का पालन नही करता है एंव एक स्थान में 4 से अधिक लोग जमा होते तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शहर में 10 मोबईल पेट्रोलीगं वाहन आदेश का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई अभी नियंत्रण जारी रहेगी
उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील जनता से की है। उन्होंने कहा कि बस्तर की स्थिति भी रायपुर व अन्य जिलों जैसी ना बने,