सीआरपीएफ के जवानों व अधिकारियों ने फिट इंडिया मुहिम के तहत लगाई दौड़
जगदलपुर में सीआरपीएफ के जवानों व अधिकारियों ने फिट इंडिया मुहिम के तहत दौड़ लगाया। इस दौरान जगदलपुर रेंज के डीआईजी राजीव रॉय भी उपस्थित रहे। डीआईजी ने फिट इंडिया मुहिम की जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा पूरे देश मे इस आयोजन के तहत एक करोड़ किमी दौड़ पूरी करने का लक्ष्य रखा गया था जिसे एक महीने में पूरा करना था। आज 1अक्टूबर को इस आयोजन का अंतिम दिन है जिसमे बस्तर के जवानों ने भी दौड़ लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मुहिम में अपनी सहभागिता निभाई है।