विद्युत विभाग को किसी अनहोनी का है इंतजार देखे खबर
जगदलपुर के शहर शा. प्राथमिक शाला माता मंदिर पत्थरागुडा के समीप विधुत लाईट के ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दे रहा है न्योता जो कि कई महिनों से खुला उसका ढंक्कन टूट गया है सूत्रों से जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग को जिसकी जानकारी देने के बावजूद अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही शायद विभाग को किसी अप्रिय घटना का इंतजार है यह भी सोच का विषय है कि या वीआईपी सड़क होने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है साथ ही वार्ड वासियों ने बताया कि पार्षद को भी कई बार इसकी जानकारी देने उपरांत भी कोई संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है लाफरवाही बरत रहे है इस स्कूल में छोटे छोटे बच्चे भी पढते और वार्ड मे भी बच्चे खेलते रहते है किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसे ध्यान रखते हुए बार बार इस तरफ वार्ड के पार्षद को अवगत करवाया गया है बावजूद घोर लाफरवाही बरती जा रही यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है