प्रधान डाकघर कार्यालय में एक कर्मचारी करोना पॉजिटिव आने की खबर
जगदलपुर प्रधान डाकघर कार्यालय में एक कर्मचारी करोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वही आज डाकघर को नगर निगम अमला द्वारा सैनीटाइजर किया गया है और
डाकघर कार्यालय को खोलकर स्टाफ सहित आने जाने वाले ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र के लोगों को महामारी संक्रमण के शिकार होने की न्योता दे रहे हैं डाकघर अधीक्षक से फोन पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि नजदीकी थाने में आरक्षक की मांग की थी जिससे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कराते हुए नियम के साथ फार्म को जमा करवा सकें लेकिन थाने से कोई जवान नहीं मिलने पर इस प्रकार लोग जमघट लगाएं हुए हैं जिससे परेशानी हो रही है। मगर लोग अपने आप भी कोई समझदारी भी नहीं दिखा रहे हैं हमारे स्टाफ सबको बार-बार समझाने पर भी नहीं समझ रहे हैं