स्वर संगीत ग्रुप द्वारा शिक्षक दिवस पर किया गया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
जगदलपुर— 5 सितंबर 2020 को पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया गया, शिक्षक दिवस देश में हर साल भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाया जाता है ।वह एक महान शिक्षक थे, इसके साथ-साथ वह स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी थे, 1954 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था, एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है। कोरोना महामारी के चलते इस साल सभी स्कूल बंद है, शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान एवं समर्पण को सम्मानित किया जाता है, 1962 से भारत में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है ,राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में बिताए थे
*स्वर संगीत ग्रुप द्वारा आज दिनांक 5 सितंबर 2020 को सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बी.नागेश्वरराव नायडू जिन्होंने 1967 से शिक्षक के रूप अपना जीवन की शुरुवात की एवम 2003 तक शिक्षक के रूप अपनी सेवा दी उसी प्रकार श्रीमती पद्मा राणा ने 1960 से 2003 शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी,श्री मीनकेतन तिवारी ने 1963 से 2003 तक अपनी सेवा दी,श्रीमती शांति मनी यादव ने 1951 से 1997 तक अपनी सेवाएं दी एवं श्रीमती आशा लता पाढ़ी ने 1959 से 2005 तक अपनी सेवा शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन समर्पित किया।इन्हें ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया,कोरोना महामारी के चलते घरों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते सम्मान किया गया
सुर संगीत ग्रुप से जगदलपुर के प्रमुख रूप से श्रीमती कमल झज्ज,बीजू विश्वास,अफजल अली,संग्राम सिंह राणा,अमित तिवारी ने सम्मानीयजन शिक्षकों का सम्मान किया गया