बिना वीजा दुनिया के इन 16 देशों में घूम सकते हैं भारतीय, राज्यसभा में सरकार ने दी जानकारी
राज्यसभा को एक लिखित जवाब में मुरलीधरन ने बताया कि 43 देश वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं और 36 देश भारतीय साधारण पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा सुविधा प्रदान करते हैं.
इन देशों के लिए नहीं चाहिए वीजा- जिन देशों की यात्रा के लिए वीजा की आवश्यक्ता नहीं होती, वे हैं- बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग SAR, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया.