लंबे समय से बीमार मासूम को उपचार के लिए DRG के जवानों के द्वारा बेहतर उपचार के लिए भिजवाया डीमरापाल अस्पताल
दरभा, क्षेत्र के चांदामेटा Sunita d/o Lakhmi यह बच्ची ग्राम पंचायत कोलेंग के चांदामेटा कैंप से लगभग 5 किलोमीटर दूर टूंद्रपारा की है बेहद गरीब हैं। कल एक सिरहा ने चांदामेटा कैंप आकर बताया कि एक 6 साल की बच्ची बहुत बीमार है दोनों पैरों में सूजन है पैर छोटा छोटा हो गया है घुटने में सूजन है। उनके पास दवाई के लिए आए हैं । सूचना मिलने पर DRG की टीम जाकर देखे तो बच्ची का हालत बहुत नाज़ुक है कराह कर दर्द से बहुत रो रही थी।आज DRG के जवानों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया। रास्ता खराब होने के कारण एम्बुलेंस कोलेंग के आगे नहीं पहुंच पाई। जवानों ने अपना व्यवस्था बनाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया। चंद रूपये देकर जगदलपुर रवाना किया गया है। यह एक छोटा सा प्रयास है। लोग समझने लगे हैं कि झाड़ फूंक से बीमारी ठीक नहीं होती है। पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है। जगदलपुर वासियों का दिल बहुत बड़ा है। मदद की आवश्यकता है। नन्हीं सी जान सुनीता के चेहरे में मुस्कान आ सकता है। कोइ मदद के इच्छुक हो तो मरीज के रिश्तेदार मधुराम मोब.no.9303682633 डिमरापाल हॉस्पिटल से सम्पर्क कर सकते हैं।