जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार और तुलार गुफा के बीच एक ग्रामीण की नक्सलियो ने गला घोंट कर हत्या कर दी
गीदम:-जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार और तुलार गुफा के बीच एक ग्रामीण की नक्सलियो ने गला घोंट कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियो ने पुलिस मुखबिर का आरोप लगा कर ग्रामीण की हत्या की है । मौके पर पहुची पुलिस पार्टी को ग्रामीणों ने बताया कि मृत ग्रामीण मानसिक रूप से बीमार था। जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण नक्सलियो के कोर एरिया में घूम रहा था। जिसके कारण नक्सलियों ने उसे पुलिस का मुखबिर समझा और इस कायराना करकत को अंजाम दिया।