बैंक कर्मियों के द्वारा 2 दिवसीय धरना प्रदर्शन
जगदलपुर केंद्र सरकार के द्वारा बैंकों के निजीकरण किये जाने के विरोध में आज सोमवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने दो दिवसीय बंद का आव्हान किया है। जगदलपुर में बैंक बंद का असर देखने को मिला, बड़ी संख्या में दूर-दूर से ग्रामीण बैंक पहुंचे हुए थे लेकिन बैंक बंद होने की सूचना मिलने के बाद भी मायूस हुए, फोरम ऑफ बैंक यूनियन के द्वारा दो दिवसीय 15 और 16 मार्च को हड़ताल करने का फैसला लिया गया है। जिसके चलते बस्तर संभाग के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक दो दिनों के लिए बंद रहेंगे, यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियन व एसबीआई यूनियन, बैंक ऑफ बड़ौदा पंजाब नेशनल बैंक , केनरा बैंक , इंडियन बैंक के यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व बड़ी संख्या में बैंक के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया