भारी बारिश में डामरीकरण का कार्य ठेकेदार तभी हो रहे लाल
जगदलपुर = मेटगुडा मार्ग जो शहर के बीचों बीच है और यह हाल की भारी बरिश में सडक का निमार्ण अब तो लगता है पानी की ठंड़ी ताप से बिचेगी ड़ामरी सडक जो केवल दिखावे की सडक होगी और कुछ ही दिन में जर्जर की स्थिती में तबदिल हो जायेगी जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी परेशान है। कई बार फटकार के बाद भी ठेकेदार ने गुणवत्ता सुधार पर ध्यान नहीं दिया। घटिया निर्माण कार्यों को अंजाम देने के बाद भी विभाग के अधिकारी कारवाई करना तो चाहते है लेकिन उनके हाथ बंधे हुए है। कार्रवाई का फरमान जारी होते ही ठेकेदार के समर्थन में राजनीतिक दबाव बनाया जाता है जिसके कारण अधिकारी भी ठेकेदार पर मेहरबान बने हुए है।