सुन लो मेरी भी फरियाद साहेब इस बदबु से दिलाओ निजाद
जगदलपुर = शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के निवासी पूनम मोर्य ने बताया की मैंने लिखित रूप से बस्तर कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त तथा महापौर तक को लिखित सिकायत तक किये है परन्तु मेरी समस्या का अभी तक कोई समाधान नही हुआ है जिससे आज मेरे परिजन के द्वारा मिडिया के माध्यम से अब अधिकारी को संज्ञान में दिलाना चाहते हैं कि हम वार्ड में किस प्रकार कितनी समस्याओं के साथ रहने को बेवस है हमारी भी सुन लो फरियाद सहाब जहां लोग 5 मिनट बदबु मे नही रह सकते मगर हम सब परिवार कितनी परेशानी के साथ कई महिनो से है बदबूदार व कीड़ों लगें पानी में रहने को मजबुर है पडोस के ही परिवार ने दिवाल को छेद कर हमारे रसोई घर मैं गंदे पानी को बहाया जा रहा है पुर्व में दोनों के बीच विवाद भी हुई है। आज इन्हें इस बात का डर सता रहा है कि आने वाले दिनें में बरसात है और इसी प्रकार की समस्या रही तो घर में छोटे बच्चे हैं जो जल्द बीमार हो सकते हैं इसे देखते हुए यह अधिकारी से गुहार लगा रहे हैं की इनकी समस्याओं का समाधान हो और बच्चे सहित बड़े संक्रमत बीमारियों से बच सके
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड के पार्षद स्वेता बघेल मे बताया की मैंने भी मौके पर जाकर स्थिति को देखा और दोनों पहुंच कर समझाएं परंतु दोनों पक्ष में कोई मानने को तैयार नहीं था और मैंने इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर तक को की थी परंतु किसी ने ध्यान आकर्षित नहीं किया जिस वजह से समस्या जस की तस बनी रही
नव पदस्थ नगर निगम कमिश्नर दिनेश कुमार नाग ने बताया कि आपके द्वारा संज्ञान में आया है जिसकी जांच पड़ताल कर मौके में टीम को भेजा जाएगा उसके उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी