हमाल आया रेल्वे के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक घायल
जगदलपुर= शहर के रेलवे कॉलोनी में हमाली काम करने वाला एक युवक मांझी गुड़ा निवासी हरिश्चंद्र हाईटेंशन रेलवे तार की चपेट में आने से हुआ घायल जिसे उपचार के लिए डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिसकी उपचार जारी है बोधघाट थाना क्षेत्र का है मामला