माओवादी संगठन निर्माण एरिया कमेटी ने मुख्यमंत्री प्रवास से पहले उस मार्ग में लगाए बैनर पोस्टर
नारायणपुर:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश का नारायणपुर जिला में प्रवास से पहले नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए नारायणपुर ओरछा मार्ग में दर्जनों बैनर पोस्टर मुख्य मार्ग में लगाकर सनसनी फैला दी है माओवादी संगठन नेलनार एरिया कमेटी ने आज सुबह ओरछा के रेंगलबेड़ा ओरछा गेट के पास दर्जनों बैनर पोस्टर रोड में लगा रखे हैं सुबह चलने वाली बस बैनर पोस्टर को देखकर डर गए लगभग और गाड़ियां रोक दिया गाड़ियां इस डर से रोका कि कहीं आईडी लगा तो नहीं है फिर कुछ समय बाद मोटरसाइकिल ओं को आता जाता देख हिम्मत जुटाई और गाड़ी निकालना शुरू किया जिस जगह में बैनर पोस्टर लगाया गया है उस इलाके में आईडी बम होने की आशंका है नारायणपुर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने नक्सलियों के बैनर पोस्टर होने की पुष्टि की है और कहां है नक्सलियों का यह प्रोएजेंडा है ऐसे छोटे-मोटे उत्पात मचाते रहते हैं अभी उस क्षेत्र में सर्चिंग जारी है