सरदार वल्बभाई पटेल वार्ड के वार्ड वासीयों ने खाद विभाग के अधिकारीयों के समझ विरोध प्रदशन कर रखी अपनी मांग
जगदलपुर शहर के अंतर्गत
सरदार वल्बभाई पटेल वार्ड के वार्ड वासीयों ने आज दोपहर खाद विभाग के अधिकारीयों के समझ विरोध प्रदशन कर रखी अपनी मांग अभी जो राशन दुकान संचालक है। उसे ही रहने दिया जाय एंव राशन दुकान में नये सिरे से पुनः जाँच करने की गुहार लगाये हैै। एंव शहर के सरकारी दुकानों पर प्रमुखता से जांच हो और गरीबो के राशन के काला बाजारी में लिप्त पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
सूत्रों के जानकारी अनुसार
गौरतलब हो कि छः माह पुर्व में बनी विडियों के अधार पर गंभीरता से लेते हुए खाद्य नियंत्रक अधिकारी के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई और जांच के समय पर संचालक एजेंसी भी मौजूद रहे।
परंतु वीडियो के संबंध में संचालक से नहीं पूछा गया कि आप बोरो की फेरबदल क्यों किए थे जिसके आधार पर कारवाई की जा रही आप को जानकर आशर्चय होगा की छः माह पुर्व पूरे छत्तीसगढ़ में बार दोनों की समस्या बनी हुई थी जिसे देखते हुए व्यवस्था के आधार पर बारदानों का फेरबदल किया गया था उस वक्त पुरे
छत्तीसगढ़ में बारदानों की समस्या बनी हुई थी जिसे देखते हुए संचालक द्वारा प्लास्टिक के बोरे में फेरबदल कर ग्रामीणों को राशन की पूर्ति कराने के लिए स्टॉक जमा कर रहे थे ताकि किसी भी गरीब को राशन की कमी ना हो और सरकार की उपलब्धियों पर सवाल ना उठ सके जिसे देखते हुये आदेश अनुसार कार्य किया गया था
जिसे किसी व्यक्ति के द्वारा विडियों बनाकर वायरल कर संचालक को बदनाम करने की कोशिश की गई है ।