पार्षद धनसिह नायक अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण हेतु 48 वार्डो का दौरा करेगें
जगदलपुर= जवाहर नगर वार्ड के पार्षद धनसिह नायक अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण नहीं होने से बेहद परेशान है। राज्यपाल से शिकायत की और राजधानी तक पदयात्रा के बाद भी समस्या दूर नहीं होने के बाद अब वे अपने इसके लिए शहर के सभी 48 वार्डों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यहां पाद जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से मिलेंगे और काम को लेकर उनमे समर्थन मांगेंगे। आज से वे अपने इस कार्यक्रम शुरू किये है। उन्होंने बतया कि यदि उनकी मांगों को इसके बाद भी पूरा नहीं किया जाता है तो इस बार जगदलपुर से दिल्ली तक के लिए साइकिल यात्रा पर निकलेंगे। और यहां पीएम से जाकर इसकी शिकायत करेंगे धनसिंह नायक ने बताया कि निगम जानबूझकर उनके वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहाँ है