तपती धूप में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने साइकिल पर किया शहर का निरक्षण
जगदलपुर – बस्तर में जिस प्रकार तेजी से विकास हो रहा है बड़ी तेजी से शहर में बदलाव देखने को भी मिल रहा है बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को जब भी समय मिलता है वे अपने अधिकारियों के साथ साइकिल पर ही विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं इससे पहले भी साइकिल पर कलेक्टर को देखकर लोग हैरान हो जाते हैं आज सुबह अपने सभी अधिकारियों के साथ सुबह साइकिल पर विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे सबसे पहले वह जगदलपुर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे जहां स्कूल में हो रहे कार्यों का जायजा लिया अधिकारियों को जल्द से जल्द काम करने के आदेश भी दिए इसके बाद कलेक्टर अपने अधिकारियों के साथ जगदलपुर के महारानी अस्पताल पहुंचे जहां वार्डों में पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की वहां उनका हालचाल पूछा महारानी अस्पताल में काम कर रही स्टाफ नर्स से भी बात की जगदलपुर महारानी अस्पताल के सभी वाडो को वातानुकूलित बनाने पर काम चल रहा है ताकि मरीजों को इसकी सुविधा मिल सके कलेक्टर रजत बंसल से मिलने के बाद मरीजों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली सभी मरीजों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की बस्तर कलेक्टर ने कामना की साथ ही अधिकारियों को जल्द काम करने को निर्देशित भी किया गया