साइबर जागरूकता हेतु एक दिवसीय अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया
जगदलपुर- आमतौर पर ही तो देखा जाता है कि लोग ऑनलाइन के अधिकतर शिकार होते हैं इसी तात्परम में बस्तर पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम पर साइबर नोडल डीएसपी गीतिका साहू द्वारा साइबर जागरूकता दिवस के तहत किया गया जागरूकता अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अ.पु.अधीक्षक ओ.पी. शर्मा ,न.पु.अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में साइबर सेल जगदलपुर द्वारा साइबर जागरूकता हेतु एक दिवसीय अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आदिवासी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास,धरमपुरा जगदलपुर में साइबर अपराध ,इसके प्रकार _ फिशिंग, हैकिंग, फेसबुक प्रोफाइल हैकिंग, फोटो मार्फिग, साइबर फ्रॉड, लोन एप से होने वाले फ्रॉड से बचने के उपाय एवं साइबर सिक्योरिटी उपयोग से लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही महिला संबंधी अपराध से बचने हेतु अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई।कार्यशाला में साइबर सेल जगदलपुर से नोडल उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू एवं महिला आरक्षक देवकी कश्यप एवं स्टाफ द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।