शहर के गीदम रोड मे मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के दुकानदारों से किराया वसूली कि कार्रवाई किया गया
जगदलपुर नगर पालिक निगम के तहत आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल के निदेश पर आज वर्षो से किराया नही देने वाले दुकानदारो पर निगम राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई प्रांरभ किया गया ,जिसमे शहर के गीदम रोड मे मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के दुकानदारों से किराया वसूली कि कार्रवाई किया गया जिसमे वर्षों से किराया नही पटाने वाले तीन दुकानदारो की दुकानों को सील करने कि कार्रवाई किया गया,प्रभारी राजस्व अधिकारी राकेश यादव ने बताया निगम के दुकानों की किराया वसूली की कार्रवाई किया जा रहा है जो दुकानदार किराया नही पटा रहा है उस दुकानों को सील करने की कारवाई किया जायेगा, इस कारवाई मे राजस्व विभाग के दिनेश सिह ,श्री मिश्रा, मुन्ना नायक व अन्य उपस्थित थे