स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव पंहुचे जगदलपुर एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने किया जोशीला स्वागत
जगदलपुर = मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा क्षेत्रों के दौरे से पहले स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने जिलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है, बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव जगदलपुर पंहुचे एयरपोर्ट में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया इसे पूर्व ts सिंहदेव ने दंतेवाड़ा का दौरा भी किया यहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया । दवाओं की एक्सपायरी डेट देखी, मरीजों-डाक्टरों से बात की और साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी जताई।
जगदलपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया जांजगीर-चांपा और कवर्धा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रक्रिया की जा रही है इस तरह प्रदेश में कुल 10 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले में भी भविष्य में मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है