आदिवासी बंदियों की शीघ्र रिहाई के संबंध में सुनवाई हेतु प्रकरणों की समीक्षा की गई
जगदलपुर, / लोक अभियोजन संचालक श्री प्रदीप गुप्ता के द्वारा कोंडागांव, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के विभिन्न जिलों में गैर गंभीर धाराओं में आदिवासी बंदियों की शीघ्र रिहाई के संबंध में सुनवाई हेतु प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान संभागायुक्त बस्तर श्री जी.आर. चुरेंद्र, पुलिस महानिरिक्षक श्री पी सुन्दरराज, कलेक्टर बस्तर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डाॅ अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के अलावा अधिवक्तागण उपस्थित थे।