वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जारी किया फरमान देखें सुची किस थाना प्रभारी को मिला किस थाने का दायित्व
जगदलपुर। बस्तर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जारी किया फरमान तीन थानाधिकारी को इधर से उधर किया है। थानाधिकारियों की वर्तमान पदास्थापना के अनुसार धनंजय सिन्हा को रक्षित केंद्र जगदलपुर से सिनयर बोधघाट थाना प्रभारी, राजेश मराई को बोधघाट थाने से भानपुरी थाना प्रभारी का दायित्व सौफ गया है, टेमेश चौहान को भानपुरी थाने से लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है इसके अलावा उपनिरीक्षक मनोज तिर्की को थाना कोडेनार कैम्प बास्तानार से डीआरजी 3, मुरली ताती को डीआरजी 3 से रक्षित केंद्र जगदलपुर व सहायक उपनिरीक्षक संतोष बाजपेयी को थाना कोतवाली से पुलिस सहायता केंद्र नानगुर, सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र रॉय को दरभा कैम्प भडरीमहू भेजा गया है।