छत्तीसगढ़ में 5 आईपीएस के तबादले, बस्तर से अंकिता शर्मा का नाम शामिल बनाए गए नवगठित ज़िलों के ओएसडी देखें सूची
रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित पांच नए जिलों के गठन की प्रक्रिया सरकार ने तेज कर दी है। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद बुधवार को पांच प्रस्तावित जिलों के लिए पुलिस के विशेष अधिकारियों (OSD) की नियुक्ति कर दी गई। इन जिलों में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला भी शामिल है। इससे करीब 2 दिन पहले इन जिलों के लिए 5 IAS अफसरों को भी OSD नियुक्त किया गया था।