राज्यपाल शुश्री अनुसुइया उइके ने बोधघाट परियोजना पर बात करते हुए कहा कि यह परियोजना से आदिवासियों को घबराने की जरूरत नही
जगदलपुर के सर्किट हॉउस में राज्यपाल शुश्री अनुसूइया उइके द्वारा प्रेसकांफ्रेन्स लिया गया जहा प्रेसकांफ्रेन्स में राज्यपाल शुश्री अनुसुइया उइके ने बोधघाट परियोजना पर बात करते हुए कहा कि यह परियोजना से आदिवासियों को घबराने की जरूरत नही है 2022 तक सर्वे के कार्य पूर्ण किये जायेंगे ततपश्चात ही इस योजना को आगे बढ़ने की नीति तय की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन सरकार लेने से पहले 5वी अनुसूचित नियम का पालन करेगी बिना राज्यपाल के अनुमोदन के बगैर ली गई जमीन पर कोई काम नही किया जाएगा
महामहिम राज्यपाल अनसुइया उइके ने आगे कहा कि जो हमारे भाई बहनों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है और जबरन आदिवासी बहनों के साथ अन्याय कर उनकी जमीन को छीनने का काम कर रही है उस पर राज्य सरकार जांच करेगी जिसके आदेश कलेक्टर को दे दिए गए है इसके साथ ही चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन होने उन निर्दोष आदिवासियों की बात कही जो आज जेल में बंद है और उन्हें जांच कर निर्दोष पाए जाने पर रिहाई की बात कही