विधानसभा कार्यकर्ता संम्मेलन तैयारी की समीक्षा करने दंतेवाड़ा पहुचे जिला प्रभारी समीर खान
जगदलपुर= आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कमर कस ली हैं इसी कड़ी में दंतेवाड़ा जिला के प्रभारी समीर खान ने आज शुक्रवार को दंतेश्वरी मंदिर के पीछे विधानसभा पाधिकारियो की बैठक लिया एवम आगे की रणनीति पर चर्चा किया ,आप नेता ने सभी पदाधिकारी को सक्रिय सदस्यों का लिस्ट तैयार करने की जवाबदारी दिया
5 मई को विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन मंगल भवन में होना तय किया गया ,सभी सक्रिय नए पुराने सदस्यों सम्मेलन में शिरकत करेंगे एवम उसी दिन ही चार कार्यकर्ताओं का टीम बनाया जायेगा
चार सदस्यों की टीम को 10 गावों की जवाबदारी दी जायेगी वो टीम गावों में जाके लोगो से जन सवाद करेगी आम आदमी पार्टी के विचार धारा को हर घर तक पहुंचाएगी
आम आदमी पार्टी को आम लोगो को सौंपने की तैयारी पार्टी कर चुकी हैं साथ ही पार्टी सदस्यता अभियान तेज करेगी हर गावों में झाड़ू वालो का टीम खरा करेगी
आगे आप नेता समीर खान ने बताया भाजपा पूरी तरह खत्म हो चुकी हैं आज दंतेवाड़ा में भाजपा का प्रदर्शन था महज 15 से 20 लोग थे। लोगो को अब कांग्रेस सरकार से भी मोह भंग हो चुका हैं लोगो को दिल्ली जैसी ईमानदार सरकार चाहिए जो बिजली बिल फ्री , आधुनिक शिक्षा ,इलाज फ्री दवाई फ्री की सुविधा चाहिए दंतेवाड़ा के लोग बदलाव चाह रहे हैं दंतेवाड़ा के लोग बड़ी संख्या में आप से जुड़ रहे हैं दंतेवाड़ा में झाड़ू वाले हर घर तक पहुंचेएंगे लोगो के समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने का काम आप कार्यकर्ता करेंगे
आज बैठक में जिला प्रभारी समीर खान , विधानसभा अध्यक्ष बल्लू भवानी, विधानसभा कोषाध्यक्ष राजा राम कश्यप , विधानसभा उपाध्यक्ष रूपेंद्र कुमार वासुदेवा , युवा नेता लखन सिंह नेताम , ब्लॉक प्रभारी लता नाग , ब्लॉक सह प्रभारी राजा रेड्डी ,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोहमद अलाउद्दीन ,महिला अध्यक्ष पार्वती मरकाम ,सक्रिय कार्यकर्ता रजनी दास ,मीडिया के साथी लोकेश भारद्वाज एवम सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए