अक्षय ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष एवं विधायको ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण ।
आगामी 31 जनवरी को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल का आम सभा होना है सभा स्थल का मुआयना कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारियों/कर्मचारियों से की मुलाक़ात व कार्यक्रम संबंधी जानकारी ली साथ ही मौके पर पहुँचे अतिथियों द्वारा कार्यक्रम हेतु आवश्यक रूपरेखा व मुख्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान सहित विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही मुख्यमंत्री जी व जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखकर अपनी निगरानी में तैयारी करवाया गया ।
सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे अक्षय ऊर्जा विभाग के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकर के साथ चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम जी ,दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती कर्मा ,छविंद्र कर्मा ,दीपक कर्मा ,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।