तोंगपाल पुलिस ने पकड़ा 50 लाख रु. का अवैध गांजा
तोंगपाल = में मादक प्रदार्थ तस्करो पर लगातार हो रही है कार्यवाई जिले के कप्तान सुनील शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज
रविवार को थाना तोंगपाल पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे टाटा ट्रक से गांजा ले जा रहे 02 व्यक्ति को पकड़ने में सफलता हासिल की है । जिन्होने अपने ट्रक में हुड के अंदर लोहे के जाली बनाकर गांजा रखा था और उपर से पॉलिथिन और हुड से पैक कर एवं ट्रक में आधुनिक जीपीएस लगाकर ले जा रहे थे जिनके कब्जे से 5 क्विंटल 46 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित किमत लगभग 50,00000 / – रूपये ( पचास लाख रूपये ) है ।पकड़ने में सफलता हासिल है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल ,व पुरी टीम का सहयोग रहा ।