राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर एस ड़ी एम के पास किया शिकायत
बस्तर /ग्रा्म पंचायत मुंजला के राशन दुकान संचालक के दवारा राशन वितरण में गड़बडी़ को लेकर गांव वालों ने एस ड़ी एम के पास शिकायत किया।गावं वालों ने बताया की जुलाई माह का अतिरिकत चांवल को आज तक वितरण नहीं किया है और कभी समय पर दुकान नहीं खोलता जिससे हितग्राहीयों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है ग्रामीण आस लगाकर दुकान खोलने की राह तकते रहते हैं मगर नियमित रूप से नहीं खुलने पर वितरण से काफी परेशानी होती है।।परेशान होकर ग्रामिणों ने दुकान संचालक को हटाकर दुसरा किसी व्यक्ति को राशन संचालक का पद देने हेतू एस ड़ी एम गुहार लगाये है।