आगज़नी की घटनाओ में कमी को लेकर और लोगो मे जागरूकता लाने के लिए अग्नि दिवस मनाया जा रहा
जगदलपुर – शहर में आगज़नी की घटनाओ में कमी को लेकर और लोगो मे जागरूकता लाने के लिए अग्नि दिवस मनाया जा रहा है..और इसके लिए नगर सेना के जवान और अधिकारियों ने पूरे शहर में रैली निकाली और लोगो से अपील की गई कि अपने दुकानों, गोदामों और फैक्ट्रियों में अग्नि शमन के उपकरण रखा जाए..ताकि कोई भी बड़ी दुर्घटनाओं से तत्काल ही बचा जा सके..वंही 14 अप्रेल से लेकर 21 अप्रेल तक पूरे एक सप्ताह तक अग्नि दिवस मनाया जाएगा..और इस मौके पर एसडीआरएफ के और नगर सेना के जवानों ने शहर के कई दुकानों में जांच भी किया.. और उन्हें फायर उपकरण रखने के निर्देश भी दिए गये….साथ ही बताया गया कि आग की घटनाओं में ततकाल क्या करे..और कैसे आग पर काबू किया जाए..जिससे होने वाली बड़ी अग्नि दुर्घटना से बचा जा सके…वंही नगर सेना के अधिकारी ने आम लोगो और व्यपारियो से अपील की हैं ..की अपने अपने प्रतिष्ठानो में अग्नि शमन उपकरणों को रखे… ताकि आगजनी घटनाये ना घट सके।