नक्टी सेमरा के रेल्वे स्टेशन में लाईफलाईन एक्सप्रेस में 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा मरीजों का उपचार
जगदलपुर = के नक्टी सेमरा रेलवे स्टेशन में लाईफलाईन एक्सप्रेस के माध्यम से विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों का उपचार 14 से प्रारंभ कर दिया जायेगा इसके माध्यम से 30 अप्रैल तक नक्टी सेमरा में उपचार की विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके माध्यम से आंख, कान, होंठ, तालू, अस्थि संबंधी रोग, दंत संबंधी रोगों की जांच व उपचार के साथ साथ आवश्यकता अनुसार सर्जरी भी की जाएगी। इसके साथ ही मुंह, स्तन तथा विभिन्न प्रकार के कैंसर सहित विभिन्न असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी नक्टी सेमरा के रेल्वे स्टेशन पहुंचकर लाईफलाईन एक्सप्रेस में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का अवलोन किया। साथ ही अपिल भी की गई की अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंच कर स्वास्थ सुविधा का लाभ लेवे