राम नवमीं के अवसर पर रविवार 10अप्रैल को शुष्क दिवस घोषित
जगदलपुर – छ.ग. शासन तथा आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार क्लेक्टर रजत बंसल द्वारा 10 अप्रैल 2022 को “राम नवमी” के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इसलिए 10 अप्रैल 2022 को “राम नवमी” के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की देशी मदिरा-विदेशी मदिरा दुकान, होटल बार, सैनिक कैंटिन एवं मद्य भण्डारण भण्डागार शनिवार 09 अप्रैल को समयावधि पश्चात् बंद करने और रविवार 10.अप्रैल को पूर्णतः बंद रहेंगे।
संबंधित वृत्त के आबकारी उपनिरीक्षकों को इस दिन अपने प्रभार क्षेत्र में उपस्थित रहकर सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकान होटल बार, सैनिक कैंटिन एवं मद्य भण्डारण भण्डागार में मदिरा बिक्री एवं भंडारण पर रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।