कोतवाली पुलिस की सक्रियता से दो शातिर चोर चढ़े हत्थे
जगदलपुर:- शहर में बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शहर के विभिन्न स्थानों से इन दोनों आरोपियों ने कई बाईक चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया है कि शहर में बाईक चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, जिस पर लगातार संदेहियों पर नजर रखी जा रही थी, इसी दौरान दो(1) गौरव वर्मा, निवासी मेटगुड़ा
(2)अभिजीत सिंह , निवासी महारानी वार्ड
संदेहियों से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों द्वारा इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 6 बाईक बरामद किए गए है। दोनो आरोपियों को मामले में गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है