बस्तर जिला संगठन प्रभारी लोकेश कावड़िया ने राज्य सरकार पर लगाए आरोप
जगदलपुर ऐंकर भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को लोकेश कावडिया बस्तर जिला संगठन प्रभारी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुएI राज्य सरकार की वादाखिलाफी धान खरीदी की आव्यवस्था को लेकर 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार पर लगाये आरोप दो साल मैं विफलता के सारे कीर्तिमान हासिल कर चुकी छत्तीसगढ़ में बैठी कांग्रेस की सरकार किसान विरोधी है और प्रदेश में किसानों के साथ लगातार अन्याय कर रही है हालात इतने खराब है कि मुख्यमंत्री और कांग्रेस के अध्यक्ष के क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं कांग्रेस ने वादाखिलाफी और विश्वासघात का रोज नया रिकॉर्ड बना आ रहे है सबसे बड़ा घोटाला यहां सरकार बार दाने का नाम पर कर रही है उसके बहाना धान खरीदी से बचना चाहती है कावड़िया ने बताया कि पिछले वर्ष के धान की कीमत का पूरा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है वर्तमान में भी 20 20 दिन बीत जाने के पर भी किसानों के खातों में एक पैसा नहीं पहुंचा रमन सरकार में तीन से चार दिन में और कभी 24 घंटे के अंदर किसानों के घर पहुंचने से पहले किसान के खाते में राशि पहुंच जाती थी 2 वर्ष के बोनस आदि की तो अब यह बात भी करना नहीं चाहते हैं मंडी टैक्स खत्म करने का वादा किया था अब उल्टे वह टैक्स भी बढ़ा दिया गया जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है