नगर निगम के द्वारा शहर के दलपत सागर सौंदर्य करण को लेकर जनसुनवाई की हुई बैठक
जगदलपुर – नगर निगम के द्वारा सभी वर्ग के लोगों से ली राय मौशवरा अभियान के द्वारा 7 जनवरी से शुरू आत की गई दलपत सागर सफाई महाअभियान के सदस्यों से एवं सभी पार्षदों से उनकी भी अपनी अपनी राय माँगी गई साथ ही पार्षदों ने निगम आयुक्त आभार व्यक्त किया और कहाँ इस तरह के कार्यक्रम पहली बार हो रहे हैं एवं जिस पर निगमायुक्त ने सभी के मुख्य विचारों को नोट कर उस पर विचार एवं पहल की जाएगी इस मंशा के साथ यह प्रक्रिया प्रारंभ हुई और निगम आयुक्त ने बताया कि लोगों को एवं पर्यटक को बेहतर सुविधा मिलने के लिए मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार वोटींग की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि लोग इसका भरपुर लाभ ले सकें साथ ही यह व्यवस्था के लिए किसी समिती देकर इसकी शुरुआत की जाएगी साथ में मछुआरों समिति को भी लोगों को लाभ देने के लिए व्यवस्था सहित व्यासाय की उपलब्ध हो पाएगी ताकी महापौर सतीश साहू ने बताया कि दलपत सागर सौंदर्य करण को लेकर जनसुनवाई की हुई बैठक रखी गई है सभी के विचार सुने जाएंगे ताकि जनता को इसका भरपूर लाभ मिल सके और बेहतर काम हो