परपा पुलिस ने 302 का फरार आरोपी को 24 घण्टों के भीतर ही सुकमा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति ने एक महिला के घर घुसकर उसकी हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। घटना के 24 घण्टों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को सुकमा से गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि ग्राम केशलूर के चर्च पारा निवासी सोनी (45) मंगलवार की रात अपने घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी। तभी अचानक करीबन 11 बजे गाँव में ही रहने वाला सोन सिंह नामक एक व्यक्ति अचानक महिला के घर आ कर धमकाया जिसके बाद सोन सिंह और सोनी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया। आक्रोश में आकर सोन सिंह ने सोनी के सिर और चेहरे पर टंगीया से हमला कर दिया। इस हमले के बाद सोनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा – निर्देश पर 3 टीमों का गठन किया गया। तीनों ही टीम तत्काल ही आरोपी की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फ़ोन को ट्रेस करते हुए उसका लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने सुकमा के बस स्टैंड में दबिश देते हुए आरोपी को धर दबोचा। बताया गया कि आरोपी हैदराबाद भागने की फिराक में था। लेकिन समय रहते पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया टंगीया भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है