कलेक्टर एवं एसपी ने रात्रि में किया गणपति रिसोर्ट का निरीक्षण
कोरोना प्रोटोकाॅल का शत प्रतिशत पालन करने की दी समझाईश
जगदलपुर, कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने नव वर्ष के स्वागत में मनाए जाने वाले जश्न के दौरान कोरोना वायरस के निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन सुनिश्चित कराने हेतु गुरूवार 31 दिसम्बर को रात्रि 9 बजे जगदलपुर शहर के गणपति रिसोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित गणपति रिसोर्ट के संचालक को अतिशबाजी के दौरान कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों शत प्रतिशत पालन करने की समझाईश दी। कलेक्टर बंसल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्सव के दौरान बिल्कुल भी भीड़-भाड़ नहीं करने तथा कम से कम लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिससे कोरोन वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।