बस्तर साँसद दीपक बैज व चित्रकूट विधायक राजमन बेंजांम ने किया कोडेनार स्टाप डेम का भूमिपूजन किया
जगदलपुर बस्तर साँसद व विधायक द्वारा जल संसाधन विभाग कोडेनार स्टॉप डेम/स्टॉप डेम कम काजबे निर्माण लागत 41.40 लाख व 66.05 लाख के लागत से बनने वाले डेम का भूमिपूजन किया गया।
मुख्यमंत्री की सोच है कि जल को बचाया जाए ताकि पेयजल व कृषि कार्यों में पानी की कमी ना हो आने वाले जल संकट को देखते हुए जल बचाने के लिए डेम जरूरी है- साँसद दीपक बैज
इस दौरान ,ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बास्तानार बंको भास्कर एवँ अन्य जनप्रतिनिधिगण कार्यकर्ता एवं विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे